सदाबहार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसदाबहार ^१ वि॰ [हिं॰ सदा + फा़॰ बहार ( = बसंत ऋतु, फूल पत्ती का समय)]
१. जो सदा फूले ।
२. जो सदा हरा रहे जिसका पतझड़ न हो । जिसमें बराबर नए पत्ते निकलते और पुराने झड़ते रहें । विशेष—वृक्ष दो प्रकार के होते हैं । एक तो पतझड़वाले, अर्थात् जिनकी सब पत्तियाँ शिशिर ऋतु में झड़ जाती और बसंत में सब पत्तियाँ नई निकलती हैं । दूसरे सदाबहार अर्थात् वे जिनके पत्ते झड़ने की नियत ऋतु नहीं होती और जिनमें सद्रा हरी पत्तियाँ रहती हैं ।
सदाबहार ^२ संज्ञा पुं॰ एक प्रकार के फूल का नाम ।