व्यक्तिवाचक संज्ञा

यदि कोई व्यक्ति किसी समूह या दल से जुड़ा हो तो वह उसका सदस्य कहलाता है।

उदाहरण

  • आपने इस समूह की सदस्यता लेने का निर्णय लेकर अच्छा कार्य किया।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सदस्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. यज्ञ करनेवाला । याजक ।

२. किसी सभा या समाज में संमिलित व्यक्ति । सभासद । मेंबर ।