हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सजाति ^१ वि॰ [सं॰] एक जाति का । समान जाति का । जैसे,— (क) वे तो हमारे सजाति ही हैं । (ख) ये दोनों वृक्ष सजाति हैं ।

२. समान । तुल्य (को॰) ।

सजाति ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह बालक जो एक ही जाति के माता पिता से उत्पन्न हो [को॰] ।