सचिव
संज्ञा
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : secretary
- फ्रांसीसी : secrétaire पु., स्त्री.
- हंगेरियाई : titkárnő hu:titkárnő
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सचिव संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मित्र । दोस्त । सखा ।
२. मंत्री । वजीर । (अ॰ सेक्रेटरी) ।
३. सहायक । मददगार ।
४. काला धतूरा या काले धतूरे का वृक्ष ।
५. किसी संघटन या संस्था के संचालन का उत्तरदायित्व बहन करनेवाला व्यक्ति ।
सचिव । जैसे,—फारेन सेक्रेटरी । स्टेट सेक्रेटरी ।
२. वह पदा- धिकारी जिसपर किसी संस्था के कार्यसंपादन का भर हो । जैसे,—कांग्रेस सेक्रेटरी ।
३. वह व्यक्ति जो दूसरे की ओर से उसके आदेशानुसार पत्रव्यवहार आदि करे । मुंशी । जैसे,— महाराज के सेक्रेटरी ।