प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सगोत्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक गोत्र के लोग । सजातीय ।

२. कुल । जाति ।

३. एक ही कुल का श्राद्ध, पिंड, तर्पण करनेवाला व्यक्ति (को॰) ।

४. दूर का संबंधी (को॰) ।

सगोत्र ^२ वि॰ एक ही कुल में उत्पन्न । बंधु [को॰] ।