सखा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसखा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सखि]
१. वह जो सदा साथ रहता हो । साथी । संगी ।
२. मित्र । दोस्त ।
३. सहयोगी । सहचर ।
४. एक वृक्ष (को॰) ।
५. साहित्य में वह व्यक्ति जो नायक का सहचर हो और जो सुख दु:ख में उसके समान सुख दु:ख को प्राप्त हो । विशेष—सखा चार प्रकार के होते हैं—पीठमर्द, बिट, चेट और विदूषक ।
६. पत्नी की बहन का पति । साढ़ू (को॰) । यौ॰—सखाभाव = मित्रता । सखाविग्रह = आपसी तकरार । मित्रों की लड़ाई ।
सखा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ सख़ा] दे॰ 'सखावत' [को॰] ।