हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सख संज्ञा पुं॰ [सं॰ सखि शब्द का कर्ताकारक एकवचन]

१. सखा । मित्र । साथी । (समासांत में) जैसे,—वसंतसख, सचिवसख ।

२. एक प्रकार का वृक्ष ।