हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सक्का संज्ञा पुं॰ [अ॰ सक्क़ा]

१. भिश्ती । माशकी । उ॰—उछरि भड़क्का से परत पुनि छक्का से सड़क्का से भजन नेकु चाबुक खड़क्का से । सक्का से सवारै देत जीवन समर सदा जदुराज बाजी पर प्रान से उचक्का से ।—गोपालचंद (शब्द॰) ।

२. वह जो मशक में पानी भरकर लोगों को पिलात फिरता हो ।

३. एक प्रकार का पक्षी (को॰) ।