प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

संस्थापित वि॰ [सं॰]

१. उठाया हुआ । खड़ा किया हुआ । निर्मित ।

२. जमाया हुआ । बैठाया हुआ । स्थित किया हुआ । प्रतिष्ठित ।

३. जारी किया हुआ । चलाया हुआ ।

४. संचित । बटोरा हुआ ।

५. ढेर लगाया हुआ ।

६. नियंत्रित । प्रतिबंधित । रोका हुआ (को॰) ।