संवेदन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंवेदन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ संवेदना] [वि॰ संवेदनीय, संवेदित, संवेद्य]
१. अनुभव करना । सुख दुःख आदि की प्रतीति करना । क्लेश, आनंद, शीत, ताप आदि को मन में मालूम करना ।
२. जताना । प्रकट करना । बोध कराना ।
३. बोध । ज्ञान (को॰) ।
४. नकछिकनी नाम की घास ।
५. देना । आत्म- समर्पण करना ।