प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

संरक्षण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ संरक्षी, संरक्षित, संरक्ष्य, संरक्षणीय]

१. हानि या नाश आदि से बचाने का काम । हिफाजत ।

२. देखरेख । निगरानी । जैसे,—बालक उनके संरक्षण में है ।

३. अधिकार । कब्जा ।

४. रोक । प्रतिबंध ।

५. रख छोड़ना ।