हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संयमी ^१ वि॰ [सं॰ संयमिन्]

१. रोक या दबाव में रखनेवाला । काबू में रखनेवाला ।

२. मन और इंद्रियों को वश में रखनेवाला । आत्मनिग्रही । योगी ।

३. जो बँधा हुआ या बंधन में हो । बद्ध (को॰) ।

४. बुरी या हानिकारक वस्तुओं से बचनेवाला । परहेजगार ।

संयमी ^२ संज्ञा पुं॰

१. शासक । राजा ।

२. यति । ऋषि (को॰) ।