हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संबल संज्ञा पुं॰ [सं॰ सम्बल]

१. शाल्मली । सेमल का वृक्ष ।

२. रास्ते का भोजन । सफर खर्च ।

३. गेहूँ की फसल का एक रोग जो पूरब की हवा अधिक चलने से होता है ।

४. सेतु । बाँध (को॰) ।

५. संखिया । आखु पाषाण । सोमलक्षार । शेष अर्थ के लिये दे॰ 'शंवर' और 'शंबल' ।