संपादन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंपादन संज्ञा पुं॰ [सं॰ सम्पादन] [वि॰ संपादनीय, संपादी, संपाद्य]
१. किसी काम को पूरा करना । अंजाम देना ।
२. प्रस्तुत करना । प्रदान करना ।
३. ठीक करना । तैयार करना ।
४. किसी पुस्तक या संवादपत्र आदि को क्रम, पाठ आदि लगाकर प्रकाशित करना ।
५. उत्पन्न करना (को॰) ।