संपात
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंपात संज्ञा पुं॰ [सं॰ सम्पात]
१. एक साथ गिरना या पड़ना ।
२. संसर्ग । मेल । मिलान ।
३. संगम । समागम ।
४. संगम स्थान । मिलने की जगह ।
५. कुदान । उड़ान । टूट पड़ना । झपट ।
७. युद्ध का एक भेद ।
८. प्रवेश । पहुँच । पैठ ।
९. घटित होना । होना ।
१०. द्रव पदार्थ के नीचे बैठी हुई वस्तु । तलछट ।
११. अवशिष्ट अंश । व्यवहार से बचा हुआ भाग ।
१२. अधःपतन । उतरना (को॰) ।
१३. अस्त्रशस्त्रों का प्रहार होना । वाण आदि का चलना (को॰) ।
१४. भेजना । प्रेषित करना । जैसे, दूतसंपात (को॰) ।
१५. चलना । गमन । गतिशील होना (को॰) ।
१६. हटाना । दूर करना (को॰) ।
१७. गरुड़ के पुत्र का नाम (को॰) । यौ॰—संपातपाटव = भपटने या कूदने में पटुता ।