संथा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंथा संज्ञा पुं॰ [सं॰ संहिता या संस्था]
१. चटसार । पाठशाला ।
२. एक बार में पढ़ाया हुआ अंश । पाठ । सबक । उ॰—किसने कहा कि हम लोग धर्म के भंडेरिये हैं ? हम लोग गाते बजाते नहीं थे, संथा घोखते थे ।—दुगप्रिसाद मिश्र (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।—लेना ।