प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

संतुष्ट वि॰ [सं॰ सन्तुष्ट]

१. जिसका संतोष हो गया हो । जिसकी तृप्ति हो गई हो । तृप्त ।

२. जो मान गया हो । जो राजी हो गया हो । जैसे,—इन्हें किसी तरह समझा बुझाकर संतुष्ट कर लो; फिर सब काम हो जायगा ।

३. प्रसन्न । खुश (को॰) ।