संतापन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंतापन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सन्तापन]
१. संताप देने की क्रिया । जलाना ।
२. बहुत अधिक कष्ट या दुःख देना ।
३. कामदेव के पाँच बाणों में से एक बाण का नाम ।
४. पुराणानुसार एक प्रकार का अस्त्र जिसके प्रयोग से शत्रु को संताप होना माना जाता है ।
५. आवेश । उत्तेजन । रोष (को॰) ।
६. शिव का एक अनुचर (को॰) ।
७. एक बालग्रह (को॰) ।
संतापन ^२ वि॰
१. ताप पहुँचानेवाला । जलानेवाला ।
२. दुःख देनेवाला । कष्ट पहुँचानेवाला ।