हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संज्ञ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सज्ञ]

१. वह जो सब बातें अच्छी तरह जानता हो । वह जो सब विषयों का अच्छा जानकार हो ।

२. पीतकाष्ठ । झाऊँ ।

संज्ञ ^२ वि॰

१. संज्ञा का । नाम का । नामवाला । नामक ।

२. होश में आया हुआ । चेतनायुक्त ।

३. जिसके दोनों घुटने परस्पर टकराते हों ।

४. पूर्णतः जानकार । पूरी तौर से जाननेवाला [को॰] ।