संजय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंजय संज्ञा पुं॰ [सं॰ सञ्जय]
१. धृतराष्ट्र का मंत्री जो महाभारत के युद्ध के समय धृतराष्ट्र को उस युद्ध का विवरण सुनाता था । विशेष—कहते हैं कि इसे दिव्य दृष्टि प्राप्त थी; अतः यह हस्तिना- पुर में बैठा हुआ कुरुक्षेत्र में सारी घटनाएँ देखता था और उनका वर्णन अंधे धृतराष्ट्र को सुनाता था ।
२. सुपार्श्व का पुत्र ।
३. राजन्य के पुत्र का नाम ।
४. ब्रह्मा ।
५. शिव ।
६. विजय । जीत (को॰) ।
७. एक प्रकार का सैनिक व्यूह (को॰) ।