हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संगसाल संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] अफगानिस्तान की उत्तरी सीमा पर एक पहाड़ी में कटी हुई पत्थर की बहुत बड़ी मूर्ति का नाम । विशेष—अफसानिस्तान को उत्तरीय सीमा पर तुर्किस्तान के मार्ग में समुद्र से आठ हजार फुट की ऊँचाई पर हिंदुकुश की घाटी में बहुत सी पुरानी इमारतों के चिह्न हैं । वहीं पहाड़ में बनी हुई दो बड़ी मूर्तियाँ भी हैं जिनमें से एक १८० और दूसरी ११७ फुट ऊँची है । वहाँवाले इन्हें संगसाल और शाहयम्मा कहते हैं ।