संगर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंगर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सङ्गर]
१. युद्ध । समर । संग्राम ।
२. आपद् । विपत्ति ।
३. अंगीकार । स्वीकार ।
४. प्रतिज्ञा ।
५. प्रश्न । सवाल ।
६. नियम ।
७. विष । जहर ।
८. शमी वृक्ष का फल ।
९. निगल जाना (को॰) ।
१०. ज्ञान (को॰) । यौ॰—संगरक्षभ = युद्ध योग्य । युद्ध करने में समर्थ या शक्त । संगरभूमि = लड़ाई का मैदान । युद्धभूमि । संगरस्थ = युद्धभूमि में स्थित । युद्धलिप्त ।
संगर ^२ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]
१. वह धुस या दीवार जो ऐसे स्थान में बनाई जाती है, जहाँ सेना ठहरती है । रक्षा करने के लिये सेना के चारों ओर बनाई हुई खाई, धुस या दीवार ।
२. मोरचा ।