हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

संगयशब संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] एक प्रकार का कीमती पत्थर जिसका रंग कुछ हरापन लिए हुए होता है । इसे धो या घिसकर पीने से दिल का धड़कना कम हो जाता हैं । इसकी तावीज भी लोग पहनते हैं । हौल दिली ।