संक्षेप
संज्ञा
- लेख आदि का काट-छांटकर छोटा किया हुआ रूप, सार।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
संक्षेप संक्षा पुं॰ [सं॰ सङ्क्षेप]
१. थोड़े में कोई बात कहना ।
२. संकोचन । घटाना । कम करना ।
३. समाहार । संग्रह । समास ।
४. चुंबक ।
५. एक साथ फेंकना ।
६. प्रेषण । भेजना (को॰) ।
७. संक्षिप्त करने का साधन (को॰) ।
८. अपहरण । ले लना (को॰) ।
९. किसी दूसरे व्यक्ति के कार्य में सहायता पहुँचाना (को॰) ।
१०. संहार (को॰) ।