संक्षिप्ता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंक्षिप्ता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सङिक्षप्ता] ज्योतिष में बुध ग्रह की सात प्रकार की सतियों में से एक प्रकार की गति । विशेष—बुध जिस समय पुष्य, पुनर्वसु, पूर्व फल्गुनी और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में होता है, उस समय उसकी गति संक्षिप्ता होती हैं । यह गति २२ दिन तक रहती है ।