संक्षिप्तलिपि
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसंक्षिप्तलिपि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक लेखनप्रणाली । संकेत लिपि । विशेष—इसमें ध्वनियों के लिये ऐसे संक्षिप्त चिह्न या रेखाएँ नियत रहती हैं जिनके द्वारा लिखने से थोड़े काल और स्थान में बहुत सी बातें लिखी जा सकती हैं । व्याख्यान आदि के लिखने में यह अधिक सहायक होती है । व्यापारिक कार्यालयों में भी इसका प्रयोग होता है ।