प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

संकरी ^१ संज्ञा पुं॰, [सं॰ सङ्करिन्]

१. वह जो भिग्न वर्ण या जाति के पिता और माता से उत्पन्न हो । संकर । दोगला ।

२. मिला हुआ । मिश्रित ।

३. अवैध संबंध रखनेवाला (को॰) ।

संकरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शङ्करी] दे॰ 'शंकरी' ।