प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सँभाल संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सम्भार]

१. रक्षा । हिफाजत ।

२. पोषण का भार । देखरेख । निगरानी ।

४. प्रबंध । इंतजाम । जैसे,— घर की सँभाल वही करता है ।

५. तन बदन की सुध । होश हवास । चेत । आपा । जैसे,—वह इतना विकल हुआ कि शरीर की सँभाल न रही ।