सँभलना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसँभलना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ सँभालना]
१. किसी बोझ आदि का ऊपर लदा रह सकना । पकड़ में रहना । थामा जा सकना । जैसे,— यह वोझ तुमसे नहीं सँभलेगा ।
२. किसी सहारे पर रुका रह सकना । आधार पर ठहरा रहना । जैसे,—इस खंभे पर यह पत्थर नहीं सँभलेगा ।
३. होशियार होना । सचेत होना । सावधान होना । जैसे,—इन ठगों के बीच सँभल कर रहना ।
४. चोट या हानि से बचाव करना । गिरने पड़ने से रुकना । जैसे,—वह गिरते गिरते सँभल गया ।
५. बुरी दशा को फिर सुधार लेना । जैसे,—इस रोजगार में इतना घाटा उठाओगे कि सँभलना कठिन होगा ।
६. कार्य का भार उठाया जाना । निर्वाह संभव होना । जैसे,—हमसे इतना खर्च नहीं सँभलेगा ।
७. स्वस्थता प्राप्त करना । आरोग्य लाभ करना । चंगा होना । जैसे,—बीमारी तो बहुत कड़ी पाई, पर अब सँभल रहे हैं ।