प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सँधव ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सैन्धव]

१. सेंधा नमक । विशेष दे॰ 'सेँधा' ।

२. सिंध देश का घोड़ा । सिंधी घोड़ा ।

३. सिंध के राजा जयद्रथ का नाम ।

४. एक प्रदेश का नाम । सिंधु देश (को॰) ।

५. प्राकृत भाषा में निबद्ध एक प्रकार की गीत संरचना (को॰) ।

६. सिंध देश का निवासी । यौ॰—सैधवखिल्य, सैधवधन = नमक का डला । सैधवचूर्ण = नमक का बूरा । सैधर शिला = एक प्रकार का पत्थर जो मुलायम होता है ।