हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सँजोह † संज्ञा पुं॰ [सं॰ संयोग] लकड़ी का वह चौखटा जो जुलाहे कपड़ा बुनते समय छत से लटका देदे हैं और जिसमें राछ या कंधी लगी होती है । ढरकी फेंकते समय इसे आगे बढ़ा देते हैं और उसके पश्चात् इसे खींचकर बाने को कसते हैं । इसे हथ्था भी कहते हैं ।