प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सँइतना † क्रि॰ स॰ [सं॰ सञ्वय]

१. लीपना । पोतना । चौका लगाना ।

२. संचय करना ।

३. सुरक्षित रखना । ठिकाने से रखना । सहेजकर रखना ।

४. यह देखना कि जितना और जैसा चाहिए, उतना और वैसा है या नहीं । सहेजना ।