प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

षाड्गुण्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. छह् उत्तम गुणों का समूह ।

२. नीति के छहू अंग । विशेष दे॰ 'षड्गुण' ।

३. किसी वस्तु को छह् से गुणा करने से प्राप्त गुणनफल ।

४. तत्व (को॰) । यौ॰—षाड्गुण्य प्रयोग = राजनीति के ६ अंगों का प्रयोग करना षाड्गुण्यवेदी = नीति के छहो अंगों का जानकार । षाड्गुण्य युत, षाड्गुणयसंयुत =

६. गुणों से युक्त जो नीति के छहों अंर्गों से युक्त हो ।