हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

षड्योनि संज्ञा पुं॰ [सं॰] शिलाजीत । शिलाजतु । विशेष—राँगा, सीसा, ताँबा, रूपा, सुवर्ण और लोहा इन छह धातुओं में से किसी एक की सुगंध शिलाजीत में अवश्य आती है, इसी से इसे षड्योनि कहते हैं । कारण यह है कि ऊपर कही हुई धातुओं में से जिस किसी एक धातु का अंश जिसमें होगा उसी पर्वत से शिलाजीत की उत्पत्ति होगी ।