षडग्नि
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनषडग्नि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. कर्मकांड के अनुसार छह् प्रकार की अग्नि । विशेष—इनके नाम इस प्रकार कहे गए हैं—गाईपत्य, आहवनीय, दक्षिणाग्नि, सभ्याग्नि, आवसथ्य और औपासनाग्नि । इनमें से प्रथम तीन प्रधान हैं । कुछ लोगों ने अग्नि के ये ६ भेद किए है—धूमाग्नि, मंदाग्नि, दीपाग्नि, मध्यमाग्नि, खराग्नि और भयाग्नि ।