हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

षट्तिला संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम । इसमें तिल के व्यवहार ओर दान का बहुत फल कहा गया है । उ॰—यहिकर नाम षट्तिला अहई । करि व्रत नेम निकर अघ दहई ।—विश्रामसागर (शब्द॰) ।