हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

षट्कर्ण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार की वीणा या सितार जिसमें छह कान होते हैं ।

षट्कर्ण ^२ वि॰

१. छह कानों से सुना गया । वक्ता या श्रोता के अतिरिक्त किसी तीसरे आदमी से भी सुना गया ।

२. जिसे छह् कान हों [को॰] ।