षंड
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनषंड संज्ञा पुं॰ [सं॰ षणड]
१. राशि । समूह ।
२. झाड़ा ।
३. प्रजनन के लिये पालित वृष । छुट्टा साँड़ ।
४. भेड़ बकरों का झुंड (को॰) ।
५. हीजड़ा । नपुंसक । नामर्द । विशेष—कुछ विद्वान् इनके १४ तथा कुछ २० प्रकार मानते हैं ।
६. कमलों का समूह ।
७. शिव का एक नाम ।
८. लिंग । चिह्न । लक्षण (को॰) ।
९. धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम ।