श्वित्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनश्वित्र ^१ वि॰ [सं॰]
१. सफेद । श्वेत ।
२. सफेद कोढ़वाला ।
श्वित्र ^२ संज्ञा पुं॰
१. श्वेत कुष्ट । सफेद कोढ़ । सफेद दागवाला कोढ़ । विशेष—इस रोग में शरीर के चमड़े के ऊपर सफेद दाग पड़ जाते हैं । यह रुधिर, मांस और भेद में रहता है । अन्य प्रकार के कुष्ठों की तरह यह पकता, बहता और पीड़ा नहीं करता । जिसमें केश सफेद न हुए हों तथा जिसमें दाग परस्पर मिलकर एक न हो गए हों, वह साध्य है ।
२. शरीर के चर्म पर पड़ा हुआ श्वेत कुष्ट का दाग । सुफेद कोढ़ का धब्बा (को॰) ।