हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

श्लेष्मा संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्लेष्मन्]

१. वैद्यक के अनुसार शरीर की तीन धातुओं या विकारों में से एक । कफ । बलगम ।

२. रस्सी । बंधन । बांधने की रस्सी ।

३. लिसोड़े का फल । लभेरा ।