श्रेणी
संज्ञा
स्त्री.
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
श्रेणी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'श्रेणि' ।
२. समान व्यवसायियों का दल । उ॰—यहाँ भी व्यवसायियों को श्रेणियाँ थीं, जैसे कि गोवर्धन में २,॰॰० जुलाहों को एक श्रेणी थी ।—हिंदु॰ सभ्यता, पृ॰ ३१८ ।