हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

श्रीयुक्त वि॰ [स॰]

१. जिसमें श्री या शोभा हो ।

२. एक आदर- सूचक विशेषण, जो बड़े आदमियों के नाम के साथ लगाया जाता है । जैसे,—श्रीयुक्त केशवचंद्र सेन ।

३. लक्ष्मीवान् । धनाढ्य (को॰) ।

४. प्रसिद्ध [को॰] ।