प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

श्मशान संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्म (=शव) + शान (=शयन)]

१. वह स्थान जहाँ मुरदे जलाए जाते हों । शवदाह करने का स्थान । मसान । मरघट । पर्या॰—पितृवन । शतानक । रुद्राक्रीड़ । दाहसर । अंतशय्या । पितृकानन ।

२. पितरों के लिये दी जानेवाली बलि या पिंड (को॰) ।

श्मशान कालिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] तांत्रिकों के अनुसार एक प्रकार की काली जिनका पूजन मांस, मछली खाकर, मद्य पीकर और नंगे होकर श्मशान में किया जाता है ।

श्मशान काली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] दे॰ 'श्मशान कालिका' [को॰] ।

श्मशान भैरवी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. तांत्रिकों के अनुसार वे देवियाँ जो श्मशान में रहती हैं ।

२. दुर्गा का एक नाम ।