प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शौकिया ^१ क्रि॰ वि॰ [अ॰ शौक़ियह] शौक के कारण । शौक पूरा करने के लिये । प्रवृत्ति के वश होकर । जैसे,—(क) मुझे तंबाकू पीने की आदत तो नहीं है; पर हाँ कभी कभी शौकिया पी लिया करता हूँ । (ख) उन्हे कोई जरूरत तो न थी; सिर्फ शौकिया फारसी सीख ली थी ।

शौकिया ^२ वि॰ शौक से भरा हुआ । जैसे,—शौकिया सलाम ।