शोला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशोला ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक छोटा पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत हल्की होती है । विशेष—पानी पर तैरनेवाले जाल में इसकी लकड़ी लगाई जाती है । लकड़ी का सफेद हीर फूल, खिलौने तथा विवाह के मुकुट बनाने के काम में आता है ।
शोला ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] आग की लपट । ज्वाला । यौ॰—शोलाबारी = अग्निवर्षा । आग बरसना । शोलामिजाज = अत्यधिक क्रोधी स्वबाव का । गुस्सैल । शोलारुख, शोलारू = लाल लाल गालोंवाला । रक्ताम कपोलवाला ।