शोधना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशोधना क्रि॰ स॰ [सं॰ शोधन]
१. शुद्ध करना । साफ करना । मैला आदि निकालकर स्वच्छ करना । २ दुरुस्त करना । ठीक करना । त्रुटि या दोष दूर करना । सुधारना । जैसे,—लेख शोधना ।
३. औषध के लिये धातु का संस्कार करना । जैसे,— पारा शोधना ।
४. ढूँढ़ना । खोजना । अन्वेषण करना । तलाश करना । उ॰—ग्रहबल, लग्न नक्षत्र शोधि कीनी वेदध्वनि ।—सूर (शब्द॰) ।