हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शून्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. नलिका या नली नाम का गंधद्रव्य ।

२. वंध्या स्त्री । बाँझ औरत, जिसे कोई संतान न होती हो ।

३. नरकट । नरसल (को॰) ।

४. थूहर या स्नुही का वृक्ष ।