प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शुश्रूषा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [वि॰ शुश्रूष्य]

१. सेवा । टहल । परिचर्या ।

२. खुशामद ।

३. कथन ।

४. किसी से कुछ सुनने की इच्छा ।

५. समान (को॰) ।

६. कर्तव्यनिष्ठता (को॰) । यौ॰—शुश्रूषा पद्धति ।शुश्रूषा प्रणाली=सेवा की रीति या ढंग ।