प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शुद्धिपत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह व्यवस्थापत्र जो प्रायश्र्चित्त के पीछे शुद्धि के प्रमाण में पंडितों की ओर से दिया जाता था । (शुक्रनीति)

२. वह पत्र जिसमें छपने के समय पु्स्तक में रही हुई अशुद्धियाँ बतलाई गई हों । वह पत्र जिससे सूचित हो कि कहाँ क्या अशुद्धि है ।