हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शीर ^१ वि॰ [सं॰] नुकीला । तेज ।

शीर ^२ संज्ञा पुं॰

१. अजगर ।

२. दे॰ 'सीर' ।

शीर ^३ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰; मि॰ सं॰ क्षीर] क्षीर । दूध । मुहा॰—शीर शकर या शीरोशकर हो जाना = (१) घुलमिल जाना । (२) गाढ़ स्नेह या प्रेम होना ।